Latest

गणेश पर्व पर शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र गणेश चौक के पंडाल में आज बुधवार को उमड़ा आस्था का सैलाब उपनगरीय क्षेत्रों मे रहीं चहलपहल

गणेश पर्व पर शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र गणेश चौक के पंडाल में आज बुधवार को उमड़ा आस्था का सैलाब उपनगरीय क्षेत्रों मे रहीं चहलपहल

कटनी(YASHBHARAT.COM)।
धार्मिक मान्यता अनुसार बुधवार भगवान श्री गणेश का दिन माना जाता है। इसलिए दस दिवसीय गणेश पर्व के दौरान पड़ा आज बुधवार का दिन गणेश भक्तों के लिए खास था। गणेश पर्व पर शहर में मुख्य आकर्षण का केंद्र गणेश चौक के भव्य गणेश पंडाल में आज बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गणेश पंडाल में विराज मान भगवान श्री गणेश की दिव्य प्रतिमा की जैसे ही संगीत मय आरती शुरू हुई गणेश भक्त भी आरती गाते हुए एक जगह खड़े हो गए। आरती होने तक लोग जगह से हिले नहीं पूरा पंडाल और सड़कें दूर दूर तक ठहर गई। लोगों ने भगवान श्री गणेश से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। गणेश चौक के बाद लोग शहर के दूसरे क्षेत्रों विश्वकर्मा पार्क, सब्जी मंडी, आजाद चौक धंती बाई स्कूल व उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर एनकेजे पहरुआ मंडी के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में और शहर मे घर घर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा भी गणेश भगवान की एक से एक मूर्तियां विराजमान की गयी है आज गणेश प्रतिमाऔ के दर्शनार्थ के लिए शहर में भी अच्छी भीड़भाड़ देखी गयी।

Back to top button