सायना में अंतरसदनीय तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न एमरल्ड हाउस का चमचमाती ट्राॅफी पर कब्जा बरकरार मेहनत, समर्पण और खेल भावना ही जीत कर मंत्र – डाॅ निधि पाठक

मेहनत, समर्पण और खेल भावना ही जीत कर मंत्र – डाॅ निधि पाठ
सायना में अंतरसदनीय तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न
एमरल्ड हाउस का चमचमाती ट्राॅफी पर कब्जा बरकरा
कटनी-सायना इंटरनेशनल स्कूल सह सायना सैनिक स्कूल कटनी में पिछले चार दिनों से चल रही ग्यारहवीं अंतर सदनीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन सायना के प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। तदोपरांत स्पोर्ट वाइस कैप्टन ने सभी तैराकों को शपथ दिलाई। इसके बाद प्रतिभागियों ने 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फलाई, मिडले रिलेे और फ्री स्टाइल रिले में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
तैराकी प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार की चमचमाती ट्राफी पर एमराल्ड हाउस ने लगातार तीसरी बार कब्जा बरकरार रखा। वहीं टोपेज़ हाउस को एक बार फिर द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।
प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग से अथर्व सिंह, माध्यमिक स्तर पर बालक वर्ग से अभिराज लोधी एवं बालिका वर्ग से इषिका नागवानी, उच्चतर माध्यमिक स्तर पर बालक वर्ग से संस्कार त्रिपाठी एवं बालिका वर्ग से आशिका लाल श्रेष्ठ तैराक घोषित किए गए।
सायना के प्राचार्य ने खेल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक हैं। शोध द्वारा भी यह सिद्ध हो गया है कि तैराकी शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे आसान तरीका है। इसलिए सभी को तैराकी करनी चाहिए। सायना की स्वीमिंग कोच श्रीमती पिंकी बलयानी और उनकी टीम को इस सफलता के लिए बधाई देता हूँ।सायना की चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज स्वीमिंग में कुछ बच्चों ने मेहनत, समर्पण और खेल भावना के साथ अपने का कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।
वन्देमातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार प्रदर्शन स्पोर्ट कैप्टन वैभवी बसंल एवं स्पोर्ट वाइस कैप्टन विजय अहिरवार ने किया। सायना के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष दीपक बलयानी ने सभी को धन्यवाद दिया।