देश की रक्षा करने वाले जवानों तक के घर सुरक्षित नहीं, दद्दाधाम में सेना के जवान के सूने मकान में चोरी, नकाबपोश गिरोह ले उड़ा नगदी व जेवर

देश की रक्षा करने वाले जवानों तक के घर सुरक्षित नहीं, दद्दाधाम में सेना के जवान के सूने मकान में चोरी, नकाबपोश गिरोह ले उड़ा नगदी व जेव
कटनी। पुलिस मोहकमें में फेरबदल के बाद से ही जिले भर में न तो अपराध कम हो रहे और न ही चोरी की वारदातों में पुलिस अंकुश लगा पा रही है। और तो और अब तो देश की रक्षा करने वाले जवानों तक के घर सुरक्षित नहीं है। माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत दद्दाधाम कालोनी में सेना के जवान के सूने मकान में देररात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और अंदर से 15 हजार रूपए नगद सहित सोने व चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दद्दाधाम कालोनी निवासी दिनेश परते सेना में जवान है, उसकी तैनाती फिरोजपुर पंजाब में हैं। दद्दाधाम के मकान में उसकी मां बस रहती थी। बताया जाता है कि बीते दिनों मां मकान में ताला लगाकर रिश्तेदारी में बालाघाट गई थी। इसी बात का फायदा बदमाशों ने उठाया और उनके सूने मकान में धावा बोलकर अंदर से नगदी व जेवर लेकर चंपत हो गए। मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में नकाबपोश गिरोह के कुछ सदस्य देखे गए हैं। इस नकाबपोश गिरोह के द्धारा पहले विश्रामबाबा और रीठी में भी वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। हमेशा की तरह वारदात की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन आरोपियों के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं लगे हैं।