उस्मानी दवाखाने में शराब छोड़ने की दवा के सेवन से बिगड़ी युवक की तबियत,शरीर में इन्फेक्शन जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा पीड़ित

उस्मानी दवाखाने में शराब छोड़ने की दवा के सेवन से बिगड़ी युवक की तबियत,शरीर में इन्फेक्शन जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा पीड़ि
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के नदी पार क्षेत्र में संचालित एक उसमानी दवाखाने में शराब छोड़ने की दवा के सेवन से एक युवक की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा दवा के इंफेक्शन के युवक के शरीर पर दाने निकल आए। इस संबंध जिला अस्पताल इलाज कराने पहुँचे पीड़ित युवक पाठक वार्ड निवासी नारायण चौरसिया ने बताया कि 15 दिन पूर्व वह शराब छुड़ाने की दवा लेने नदी पार स्थित उसमानी दवाखाना गया हुआ था जहां उसे 15 दिन की दवाई दी गई इस दवा के सेवन से उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही लगातार उल्टी, दस्त शरीर में दाने निकलना सांस फूलना सहित अन्य परेशानियां होने लगी आज सोमवार को उसके शरीर पर इंफेक्शन के कारण दाने निकलना शुरू हो गए जब वह इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा सीएमएचओ राज सिंह ठाकुर को जब इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल नदी पार स्थित उसमानी दवाखाने टीम भेज कर जांच कराने कहा गया है और जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वह किसी भी मेडिकल स्टोर या ऐसे किसी भी वैद्य डॉक्टर के पास इलाज कराने ना जाए जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है जिले में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और एलोपैथी डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन है जिनकी सूची बनी हुई है किसी के बहकावे और भरोसेमें आकर ऐसे किसी भी डॉक्टर के पास जाने और इलाज करने से बचे उन्होंने इस मामले में कार्यवाही करने निर्देशित किया है।