FEATUREDLatestराष्ट्रीय

धरमजयगढ़ में हाथियों का तांडव: 49 दंतैलों के हमले से बचने के लिए पिता ने बच्चे को गोद में लेकर भागा

धरमजयगढ़ में हाथियों का तांडव: 49 दंतैलों के हमले से बचने के लिए पिता ने बच्चे को गोद में लेकर भागा

धरमजयगढ़ में हाथियों का तांडव: 49 दंतैलों के हमले से बचने के लिए पिता ने बच्चे को गोद में लेकर भागा। धरमजयगढ़ में हाथियों की मौजदूगी लंबे समय से बनी हुई है। जिसमें 49 हाथी अलग अलग इलाके में विचरण कर रहे हैं।

धरमजयगढ़ में हाथियों का तांडव: 49 दंतैलों के हमले से बचने के लिए पिता ने बच्चे को गोद में लेकर भागा

तमनार रेंज सामरूमा मार्ग में बाइक सवार का हाथी से एकाएक सामना हो गया। बाइक पर एक बच्चा भी सवार था। पिता अपनी और बच्चे की जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर बच्चे को गोद में लेकर दौड़ा। वहीं हाथियों ने किसानों के धान की फसल भी नष्ट कर दी।

बता दें कि तमनार रेंज के सामारूमा जंगल में हाथी को सड़क किनारे देख दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया था, लेकिन तभी धरमजयगढ़ की ओर से रायगढ़ जा रहे एक बाइक सवार ने उसे नहीं देखा और आगे बढ़ गया। बाइक में 2 युवक और एक बच्चा सवार थे। इस दौरान जैसे ही हाथी सड़क पर आया, युवकों का सामना एकाएक होते ही वे मौके पर ही बाइक को वहीं छोड़कर भागना शुरू कर दिया।

धरमजयगढ़ में हाथियों का तांडव: 49 दंतैलों के हमले से बचने के लिए पिता ने बच्चे को गोद में लेकर भागा

Back to top button