katniमध्यप्रदेश

आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैंसर पीड़ित महिला क़े परिजनों ने लगायी मदद की गुहार

...

आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैंसर पीड़ित महिला क़े परिजनों ने लगायी मदद की गुहा

कटनी – शहर क़े बरगवा निवासी महिला पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही है उनके परिजनों क़े द्वारा अपनी पूरी जमा पूंजी से इलाज करा चुके है अब इलाज कराने की स्थिति स्थिति मे नहीं है उनके द्वारा शहर क़े समाजसेवी संस्थाओ समाजसेवीयो से अपील की है की उनके इलाज कराने क़े लिए मदद क़े हाथ आगे बढ़ाये जिससे एक जीवन बच सके जानकारी मे बताया गया है की मरीज – मनीषा रजक बरगवा निवासी कैंसर पीड़ित है जिनका भोपाल क़े जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है 9826119172 अमित देशराज गुप्ता क़े नम्बर पर मदद करने का आग्रह है

 
इसे भी पढ़ें-  मुकेश चंदेरिया बने संभागीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन में हुई नियुक्ति

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button