katniमध्यप्रदेश

ए सी सी फैक्ट्री मे जबलपुर जोन क़े आई जी व तीन डी आई जी क़े नेतृत्व मे किया गया छ जिलों का जप्त मादक पदार्थ का विनिष्टिकरण

...

ए सी सी फैक्ट्री मे जबलपुर जोन क़े आई जी व तीन डी आई जी क़े नेतृत्व मे किया गया छ जिलों का जप्त मादक पदार्थ का विनिष्टिकर

कटनी -उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन ( अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ) के द्वारा जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा 4763 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा 812 ग्राम स्मैक एवं 68619 नशीले इंजेक्शन का एसीसी फैक्ट्री केमोर में किया गया विनिष्टकरण आईजी जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व एवं डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह, डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज सचिन अतुलकर, एसपी कटनी अभिजीत रंजन, एसपी जबलपुर संपत उपाध्याय, एसपी नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में एसीसी फैक्ट्री कैमोर में जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा *
4763 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा,812 ग्राम स्मैक,
एवं 68619 नशीले इंजेक्शन
को जलाया गया।

जबलपुर जोन अंतर्गत के जिलों जबलपुर, कटनी, सिवनी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थो का विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

इन जिलों का है जब्त गांजा

आज की गयी नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला जबलपुर के 57 एनडीपीएस के प्रकरणों में कुल 1229 किलोग्राम गांजा, एवं 04 प्रकरण में 457 ग्राम स्मैक, जिला कटनी-के 25 प्रकरणों में कुल 342 किलोग्राम गांजा,जिला नरसिंहपुर- के 54 प्रकरणों में कुल 165 किलोग्राम गांजा, 37 प्रकरणों में 355 ग्राम स्मैक एवं जिला छिंदवाड़ा- के 35 प्रकरणों में कुल 154 किलोग्राम गांजा, जिला सिवनी के 01 प्रकरण में 301 किलोग्राम गांजा, एवं जिला पांढुर्ना- के दो प्रकरणों में 630 किलोग्राम गांजा को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कैमोर स्थित एसीसी प्लांट के भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया।
उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन के द्वारा सबसे ज्यादा एक प्रकरण में जप्त गांजा जिला जबलपुर के 01 प्रकरण में 1027 किलोग्राम गांजा एवं जिला कटनी के 01 प्रकरण में 1540 किलोग्राम गांजे का विनिष्टकरण किया गया है।
 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button