कटनी के युवा गल्ला कारोबारी की गोवा में मौत, देररात कटनी पहुंचेगा शव, अंतिम संस्कार कल माधवनगर मुक्तिधाम में होगा

कटनी(YASHBHARAT.COM)। माधवनगर के कैरिन लाइन क्षेत्र निवासी एक युवक की गोवा में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। युवक गल्ले का कारोबार करता था तथा अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गोवा गया हुआ था। गोवा में ही उसे चोट लगी और वह पहले कोमा में चला गया और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक कैरिन लाइन क्षेत्र निवासी लगभग 35-40 वर्षीय राहुल पिता कन्हैयालाल बजाज शहर में गल्ले का कारोबार करता था। राहुल गतदिवस अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गोवा गया हुआ था। गोवा में ही किसी दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद उसे गोवा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान वह कोमा में चला गया और बाद में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। दोस्तों ने यशभारत.काम को बताया कि गोवा में शवपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा परिजन शव लेकर गोवा से कटनी के लिए रवाना हो गए हैं। परिजन शव लेकर देररात तक कटनी पहुंचेंगे। जिसके बाद कल 26 अगस्त, मंगलवार को राहुल का अंतिम संस्कार माधवनगर के इमलिया रोड स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।