katniLatest

देश सदा चंद्रशेखर आज़ाद का ऋणी रहेगा

कटनी। जन्म दिवस जयंति 23 जुलाई 2024
भारत माता के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी, देश के लिये सर्वस्व न्योछावर करने वाले “अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी” के जन्म दिवस जयंति पर शहीद स्मारक रानी लक्ष्मीबाई चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जयंति समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर आज़ाद जी की प्रतिमा को माल्यार्पित कर उनके चरणों मे पुष्प अर्पित किये गये तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा देशभक्ति के लिये राष्ट्र प्रथम की भावना को आत्मसात करने के लिये आज़ाद के आदर्शों,सिद्धांतो को अंगीकार करना नितांत आवश्यक एवं जरूरी क्यों है इस पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम को आज़ाद अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा,सचिव राकेश पाठक,श्रीकांत शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद गुप्ता ,OPS जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी, आज़ाद वाहिनी प्रमुख रीना साहू OPS कार्यकारी जिलाध्यक्ष राधेश्याम सरावगी(सोनू भैया),ब्रजेश मिश्रा, पीयूष त्रिपाठी आदि ने आज़ाद के सिध्दांतों आदर्शों पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम में आस संयोजक रमाशंकर तिवारी ने कहा कि देश के लिए संपूर्ण समर्पण, सर्वस्व न्योछावर करने का सामर्थ्य,देश के लिए जीना भी देश के लिये मरना ऐसा अद्वितीय, अनुकरणीय,परम पराक्रमी व्यक्तित्व जगत में आज़ाद के अलावा दूसरा नहीं है।

शायद ही संसार मे अपने देश से इतना प्रेम करना वाला दूसरा हुआ हो,हमे आज़ाद के सिद्धांतों, आदर्शों को आत्मसात करना चाहिये ।जिस दिन देश का प्रत्येक युवा चंद्रशेखर आजाद बन जायेगा किसी भी दुश्मन में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वो हमारे देश की तरफ आंख भी तरेर सके।आज़ाद के बलिदान का वर्णन नहीं किया जा सकता है यह देश सदा आज़ाद का ऋणी रहेगा।

Back to top button