Latest

मंडी से दुर्गा प्रतिमा चोरी जाने का मामला गर्माया, पूर्व पार्षद ने लगाए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती में धांधली के आरोप, कुठला पुलिस को दिया अल्टीमेंटम

कटनी। कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मंदिर से तांबे की दुर्गा प्रतिमा की चोरी का मामला सामने आया है. प्रतिमा चोरी से मंडी के व्यापारियों, तुलैया और हम्मालों में खासा आक्रोश है. सभी ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर आक्रोश जताया है. वहीं, कुठला थाना पुलिस से सोमवार तक मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही कहा है कि यदि सोमवार तक मूर्ति वापस नहीं मिली तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

 

38 में से 3 गर्ड ही थे ड्यूटी पर मौजूद?

 

पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव ने जानकारी देते हुए बताया, ” मंडी परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में तांबे की दुर्गा प्रतिमा स्थापित थी. जिसे बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया. जबकि मंडी परिसर में 38 सुरक्षा कर्मचारी भी तैनात रहते हैं. ऐसे में प्रतिमा चोरी जाने से मंडी के व्यापारियों सहित तुलैया व हम्मालों में खासा आक्रोश है.”

 

इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि मंडी में नियुक्त किए गए 38 गार्ड में से 3 गार्ड ही ड्यूटी पर थे, जिससे मूर्ति चोरी हो गई. वहीं, कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया, ” मंडी प्रशासन के प्रतिमा चोरी हो जाने की सूचना मिली थी. जिसका मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है.”

मंडी के तुलैया और हम्मालों ने बताया कि मंडी से कई बार किसानों का अनाज भी चोरी होता रहा है, जिनकी भी कई शिकायतें थाने में दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने अब मंडी प्रशासन और कुठला थाना पुलिस को 3-4 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र प्रतिमा नहीं मिली और चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मंडी का काम बंद कर आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूर्ण जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी.

Back to top button