नगर निगम कटनी की आज परिषद बैठक में आज भी बजट पास नहीं हो पाया

नगर निगम कटनी की आज परिषद बैठक में आज भी बजट पास नहीं हो पाय।
आज की बैठक शुरू होते ही वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट नगर निगम द्वारा दी गई संपदा विभाग की संपत्तियों के संबंध में चर्चा प्रारंभ की।उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की संपत्तियां आक्रमण का शिकार हो रही है और अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। महापौर के द्वारा बजट पर अपना प्रतिवेदन पढ़े जाने पर मिथलेश जैन द्वारा कहा गया की वर्तमान प्रतिवेदन और बजट पुरानी वर्ष की कॉपी पेस्ट है जो योजनाएं विगत वर्ष के बजट में प्रावधानित कि गई थी उन पर कोई अमल नहीं हुआ तथा फिर से योजनाओं को इस वर्ष के बजट में भी शामिल करते हुए झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। बजट पर चर्चा के दौरान मिथलेश जैन द्वारा विभिन्न आमदनी और व्ययों के बारे में अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो अधिकारी जानकारी देने में असमर्थ रहे,इस पर सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित भी करनी पड़ी।
बैठक फिर से प्रारंभ होने पर अधिकारियों ने स्वीकार किया कि बजट में बहुत सारी बातें छूट गई है और बहुत सारे आंकड़ों का समावेश नहीं हो पाया है। इस पर महापौर के निवेदन पर बजट बैठक को आगामी 18 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया और अपूर्ण बजट होने के कारण वह सदन से पारित नहीं हो सका। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर आक्रोश प्रकट करते हुए मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के पार्षद अवकाश जायसवाल ने आज मेयर इन काउंसिल से इस्तीफा देने की घोषणा सदन में ही कर दी। पूर्व महापौर एवं पार्षद श्रीमती राजकुमारी जैन, पार्षद ईश्वर बहरानी आदि ने भी चर्चा में भाग लेकर विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे।