श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई भगवान परशुरामजी की जयंती । पूजन अर्चन माल्यार्पण कर विश्वशांति की प्रार्थना कर लगाया छप्पन भोग

श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई भगवान परशुरामजी की जयंती ।
पूजन अर्चन माल्यार्पण कर विश्वशांति की प्रार्थना कर लगाया छप्पन भोग
कटनी- अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी ने भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती बहुत ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्यातिथि वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलन कर भगवान परशुराम जी के छाया चित्र का पूजन कर माल्यर्पण किया इसके पश्चात कटनी जिला अध्यक्ष सुश्री राजुल मिश्रा एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने क्रमश परशुराम जी का पूजन तिलक चंदन अक्षत से किया ।इसके बाद लगाया छप्पन भोग और फिर रेणुका पुत्र जमदग्नि के लाल की सामूहिक आरती की गई ।
आरती पूजन के बाद कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती शशी दुबे ने भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके विषय में बताया हमारे शास्त्रों के अनुसार 7 चिरंजीव है जो आज भी धरती पर अजर अमर हैं भगवान परशुराम जी भी चिरंजीव हैं और इस धरती पर आज भी जीवित विराजमान हैं । उन्होंने सत्रह बार इस धरती को अत्याचारी पापियों का संहार कर धरती को पाप के भार से मुक्त कराया । सुश्री मीरा भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा ,भगवान परशुराम जी इस धरती पर विराजमान हैं तो आइए हम सब उनका आवाहन कर उनसे विश्व शांति की प्रार्थना करते हैं । सामूहिक प्रार्थना करते हुए कहा हे भगवान पूरे विश्व की समस्त नकारात्मक शक्तियों का उन्मूलन कीजिये । नफरत द्वेष हिंसा आतंक की अग्नि को बुझाइए । फरसा उठा कर विश्व के समस्त आतंकियों का उनकी दुष्ट प्रवृत्तियों का नाश कीजिये । सम्पूर्ण विश्व में शांति और प्रेम की गंगाधारा प्रवाहित कीजिए । सुश्री मीरा भार्गव के मुख्यातिथ्य में आयोजित संयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजुल मिश्रा ने की । सुंदर और व्यवस्थित संचालन शशी दुबे ने किया । इसके बाद छप्पन भोग का प्रसाद सभी ने ग्रहण किया । राजुल मिश्रा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । विशेष उपस्थिति ,गो सेविका सुश्री अमिता श्रीवास ,सुश्री मीरा भार्गव ,श्रीमती राजुल मिश्रा ,ममता गर्ग ,डॉ लक्ष्मी द्विवेदी ,गायत्री त्रिवेदी ,ज्योति पांडेय ,ऋचा बाजपेई ,शांति तिवारी ,माया तिवारी , उर्मिला शर्मा सुशीला शर्मा , रंजना गर्ग ,शशी दुबे ,लक्ष्मी दीक्षित की रही ।