रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ मिशन लॉन्च
रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' मिशन लॉन्च

रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ मिशन लॉन्च। भारतीय रेलवे में यात्रियों के सामान की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षाअभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्री समान की चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाये है।
रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ मिशन लॉन्च
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर आयोजित विशेष अभियानों और कार्रवाईयों के चलते अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जो कि यात्री समान की चोरी के मामलों में शामिल थे।
रेलवे सुरक्षा बल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा करना है। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल, पश्चिम मध्य रेल द्वारा इस अभियान के तहत वर्ष 2025 में 26 अप्रैल तक यात्री समान की चोरी एवं लूट के 31 प्रकरण हल करते हुये 18,41,490/- रूपये की चोरी गई सम्पत्ति बराबद कर 38 व्यक्तियों को गिरफतार किया है।
ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्यवाही
आरपीएफ कटनी ने 26 अप्रैल 2025 को कटनी मुड़वारा स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। रेलवे सुरक्षा बल कटनी द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया तथा मामले में पूछताछ करने पर उक्त पकड़े गये व्यक्ति द्वारा दिनांक 15-04-2025 को गाड़ी संख्या 11072 कामायनी एक्सप्रेस में एक लाल रंग का बैग चोरी करने की जानकारी प्राप्त हुई। पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर चोरी किया गया लाल बैग बरामद किया गया जिसमें से सोने चांदी के जेवरात, एटीएम, कपड़े बरामद किये गये जिसकी कुल किमत 1,50,000/- रूपये पायी गयी। उक्त प्रकरण में व्यक्ति एवं संपत्ति सहित जीआरपी कटनी को सुपर्द किया गया। जिसके विरूद्व दिनांक 26-04-2025 को प्रकरण दर्ज किया गया साथ ही पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के विरूद्व अन्य 12 मामलों में प्रकरण दर्ज है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अपने समान की सुरक्षा करने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें।
रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ मिशन लॉन्च