katniमध्यप्रदेश

कटनी में शांतिपूर्ण दशहरा पर्व मनाने जताया सभी का आभार

कटनी में शांतिपूर्ण दशहरा पर्व मनाने जताया सभी का आभा

कटनी। दशहरा महोत्सव समिति ने दशहरा चल समारोह को भव्य रूप प्रदान करने और गौरव गरिमा के साथ मनाएं जाने पर सभी का आभार जताया है। समिति ने कहा कि छुटपुट कारणों एवं बारिश के चलते दशहरे में विलंब हुआ लेकिन समितियों के उत्साह और उमंग को बारिश भी डिगा नहीं सकी । दशहरा जुलूस का यूट्यूब चैनल के माध्यम से स्टूडियो बनाकर लाइव प्रसारण किया गया जिससे घर बैठे लोगों ने इसे देखा और सराहना भी मिली । आयोजन समिति के द्वारा दुर्गा समितियों के साथ प्रशासनिक तालमेल एवं सामंजस्य से रूपरेखा तैयार की गई थी जिसमें काफी हद तक समिति अपने उद्देश्यों में सफल रही है। बहुत सी विसंगतियों एवं कमियों में शनै शनै ही सुधार संभव है लिहाजा समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से दशहरा को भव्य बनाने में सहयोग किया है । सभी दुर्गोत्सव समितियों जो चल समारोह में शामिल हुई साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर निगम, विसर्जन कुंड एवं MPEB के अधिकारी -कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, निर्णायक मंडल, लाइव स्टूडियो टीम, पत्रकार बंधुओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों, संरक्षक एवं संचालन समिति का आभार व्यक्त किया गया है। आप सभी के सहयोग से ही यह ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह सफलतापूर्वक निर्विघ्न तरीके से भव्य रूप में संपन्न हो सका।

Back to top button