FEATUREDLatestराष्ट्रीय

तेज प्रताप यादव का तंज: राहुल गांधी को बताया रसोइया, बोले—‘वो नेता नहीं, मछुआरे हैं

तेज प्रताप यादव का तंज: राहुल गांधी को बताया रसोइया, बोले—‘वो नेता नहीं, मछुआरे हैं

तेज प्रताप यादव का तंज: राहुल गांधी को बताया रसोइया, बोले—‘वो नेता नहीं, मछुआरे हैं। बिहार की सियासत में इन दिनों भाई। बनाम भाई की लड़ाई तेज होती जा रही है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव दोनों पर तीखा हमला बोला है।

तेज प्रताप यादव का तंज: राहुल गांधी को बताया रसोइया, बोले—‘वो नेता नहीं, मछुआरे हैं

राहुल का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना

तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी को नेता नहीं, रसोइया होना चाहिए था। राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए तेज प्रताप ने कहा, राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है। वो पूरी जिंदगी मछली पकड़ते रहेंगे। वो जलेबी पकाते हैं, मछली पकड़ते हैं… उनको तो रसोइया होना चाहिए था, नेता नहीं।

अगर देश ऐसे लोगों के हाथों में रहेगा, तो देश अंधकार में डूब जाएगा। तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी तेज प्रताप का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

भाई तेजस्वी पर भी बरसे तेज प्रताप

तेज प्रताप ने अपने भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, तेजस्वी कल महुआ गए थे। वहां स्थानीय विधायक ने लोगों पर लाठीचार्ज करवाया। जो खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताते हैं, वही गरीबों पर लाठियां बरसा रहे हैं। तेज प्रताप ने आगे कहा कि उनका कार्यक्रम राघोपुर में तय है। उनका हेलीकॉप्टर राघोपुर में एक नहीं, दो जगह उतरेगा।

भाई-भाई के बीच टकराव ने बढ़ाई सियासी गर्मी

बिहार की राजनीति में यह पहली बार नहीं है जब यादव परिवार के भीतर मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं, लेकिन इस बार चुनावी माहौल में ये खींचतान नए समीकरण बना रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह रुख महागठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। महुआ और राघोपुर दोनों सीटों पर अब सियासी मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है।

Back to top button