Latest

बच्चों को सिखाओ यार, जीवजंतु से करो प्यार

कटनी। बच्चों को सिखाओ यार, जीवजंतु से प्यार करो। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 आयुध निर्माणी कटनी की कक्षा दसवीं अ और ब के छात्र, छात्राओं ने दिनांक 22/03/2024 को महाराजा मार्तंड सिंह देव जू रीवा सफारी मुकुंदपुर की शैक्षणिक भ्रमण हेतु यात्रा की ।

कक्षा दसवीं अ की कक्षाध्यापिका डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने अनुरक्षक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए सर्वप्रथम

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 आयुध निर्माणी कटनी की प्राचार्य श्रीमती आकांक्षा सैमुअल को हृदय से धन्यवाद दिया जिन्होंने बच्चों की अनुरक्षक शिक्षिका का दायित्व निभाने का सुअवसर प्रदान किया ।
प्रातः 09 बजे विद्यालय से 44 बच्चे और 04 अनुरक्षक शिक्षकों ने कटनी से रीवा मुकुंदपुर के लिए बस द्वारा प्रस्थान किया ।
मौसम बहुत सुहाना था, साथ ही इन कक्षा दसवीं अ के बच्चों की मैं आठवीं कक्षा से कक्षाध्यापिका रही, तीन सालों तक प्यारे बच्चों के साथ रहने का इतना समय मुझे कभी नहीं मिला , सारे बच्चे इतने अनुशासित, आज्ञाकारी होकर साथ साथ रहे , कभी किसी ने शिकायत का मौका ही नहीं दिया ।
वहां पहुंचकर सभी ने हम सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही अंदर जाकर सफारी का भ्रमण किया।
भालू, सियार, लकड़बग्घा, चीता, हिरण सब देखे लेकिन जैसे ही शेर दिखा बच्चों में जोश आ गया फिर सफारी के अंदर बस में घूमते हुए एक स्थान पर जब सोते हुए सफेद शेर को देखा तो बच्चों को तो बहुत आनंद आया ही साथ ही मैं तो डर के मारे चुपचाप बस के शीशे से ही देखती रही शेर जल पीकर आराम से सो रहा था ।
सफारी की यात्रा बच्चों के लिए बहुत ही लाभ प्रद रही, पशु, पक्षियों से प्रेम, सहानुभूति आदि की भावना बच्चों में विकसित होती है । माता पिता को भी अपने बच्चों को एक बार ऐसे स्थानों पर अपने बच्चों को लेकर अवश्य जाना चाहिए, जिससे बच्चे यह देख सकें कि पशुओं की भी सुरक्षा कितनी जरूरी है, उन्हें समय पर भोजन, दवाई, उनके रहन, सहन के स्थान की साफ सफाई आदि पर कितना ध्यान रखा जाता है।
वापस आने पर बच्चों को रेस्टोरेंट में भोजन भी कराया , बच्चों के साथ जो समय बिताया वो अविस्मरणीय रहेगा । डॉ प्रेमनारायण पांडे, सुश्री प्रियांशी वालिया, श्री राजेश ने भी अनुरक्षक की भूमिका निभाई ।0 pop

Back to top button