सायना इंटरनेशनल कालेज आफ मैनेजमेंट की बीबीए होटल मैनेजमेंट की छात्रा सूर्यांशी सिंह ने Rdvv में हासिल किया प्रथम स्थान

सायना इंटरनेशनल कालेज आफ मैनेजमेंट की बीबीए होटल मैनेजमेंट की छात्रा सूर्यांशी सिंह ने
Rdvv में हासिल किया प्रथम स्था
कटनी/सायना इंटरनेशनल कालेज आफ मैनेजमेंट की बीबीए होटल मैनेजमेंट की छात्रा सूर्यांशी सिंह ने अंतिम वर्ष की परीक्षा में 8.9 सीजीपीए अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने महाविद्यालय बल्कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और जिले को गौरवान्वित किया है। सूर्यांशी सिंह, दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त स्व.पी.एस.शिववेदी की पौत्री और वरिष्ठ पत्रकार संजीव शिववेदी व शिक्षिका उषा शिववेदी की पुत्री हैं। सूर्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय कालेज की चेयरपर्सन निधि पाठक, प्रिंसिपल सी.राजेश कुमार एवं अपने गुरुजनों हर्ष कपूर,लियोनी मेम,अबरामी मेम,डोलन मेम,मेघना ओटवानी,साक्षी मैम, अनामिका नायक,शरद यादव, अरुण उरमलिया, संगीता मिश्रा, नेहा सिंह, श्वेता चांदवानी, प्रशांत सोनी, हीरालाल केवट, सत्यवीर सिंह व रुचि मेम को दिया है।महाविद्यालय परिवार ने सूर्यांशी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।