भोपाल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा का भ्रमण, डिप्टी सीएम देवड़ा, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, से मिलकर समझी विधानसभा की कार्यवाही

भोपाल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा का भ्रमण, डिप्टी सीएम देवड़ा, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, से मिलकर समझी विधानसभा की कार्यवाह
कटनी(यशभारत.काम)। जिले के अग्रणी विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का एक जत्था गत दिवस भोपाल भ्रमण पर निकला। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक अनुराग जैन, प्रबंध निदेशक श्रीमती जूही जैन के कुशल मार्गदर्शन में उपप्राचार्य शबनम अख्तर एवं रजत जैन, सबीना अहमद, सिद्धार्थ सर के साथ छात्रों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी। छात्रों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक और मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल से भेंटकर विधानसभा की कार्यवाही के संबध जानकारी हासिल की। कटनी जिले के जनप्रतिनिधियों ने स्कूल और बच्चों के उत्साह और ज्ञान के प्रति उत्सुकता की तारीफ की। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने छात्रों को विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझाया, छात्रों ने पूरे विधानसभा भवन का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने इंदिरा गांधी मानव संग्रह, वन विहार देखा इस मौके पर विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी रही।