
कटनी: सेंट्रल रेलवे के ईसीसी सोसाइटी के चुनाव में 26 जून को रेल कर्मचारी अपना मत का उपयोग कर अपने नेता को चुनेंगे इसे लेकर wcrms के पदाधिकारी डिवीजन की अन्य शाखों में पहुंचकर चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।
ईसीसी चुनाव में जबलपुर डिविजन के कटनी से वेस्ट सेंटर रेलवे यूनियन के 9 प्रत्याशियों को रेलवे के अन्य विभागों से खड़ा किया गया है। इस संदर्भ में कटनी पहुंचे अशोक शर्मा वेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के जनरल सेक्रेटरी ने बताया ईसीसी सोसायटी यानी सॉर्ट में जिसे ई सीसी बैंक कहा जाता है। उसमे जिस तरह की लूट मची हुई है।उसे कैसे रोका जा सकता है।
एवम उस लूट में जैसे कंपाउंड इंट्रेस्ट लगाना लगातार घटते क्रम में ब्याज ना करना,एवम जो भर्तियां बैंक की विभिन्न शाखों में होती है उनमें पारदर्शिता का ना होना साथ ही 5% इंटरेस्ट लगा करके कर्मचारियों के साथ लूट करने एवं एनपीएस को खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करने जैसे मुद्दे को लेकर रेल कर्मचारी बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले एकजुट होकरकटनी संसदीय क्षेत्र से wcrms के 9 प्रत्याशी जिनका गाय चुनाव चिन्ह है।
वे ईसीसी सोसाइटी के चुनाव में खड़े हुए है। वही पूरे जबलपुर डिविजन में लगभग 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शामिल है। इस चुनाव में अलग-अलग रेलवे से रेल कर्मचारी चुनाव में खड़े हुए है। साथ ही सेंट्रल रेलवे के ईसीसी सोसायटी का जो कार्य क्षेत्र है। वह मुंबई से लेकर जबलपुर डिविजन भोपाल डिविजन, नार्थ रेलवे का झासी वा आगरा डिविजन शामिल है। जहा चुनाव संपन्न किए जा रहे है।