FoodsFEATUREDLatestव्यापार

गर्मियों में मखाने को ऐसे स्टोर करें, महीनों तक रहेंगे कुरकुरे और ताज़ा

गर्मियों में मखाने को ऐसे स्टोर करें, महीनों तक रहेंगे कुरकुरे और ताज़ा

गर्मियों में मखाने को ऐसे स्टोर करें, महीनों तक रहेंगे कुरकुरे और ताज़ा। मखाने के एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक है. ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे लोग कई अलग-अलग तरीकों से खाना पसंद करते हैं. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और कई पोषक तत्वों से भरपूर भी. मखाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, और फाइबर पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसे सुपरफुड माना जाता है।

गर्मियों में मखाने को ऐसे स्टोर करें, महीनों तक रहेंगे कुरकुरे और ताज़ा, थोड़ी सी सावधानी और सही स्टोरेज ट्रिक से गर्मियों में भी मखाने रहेंगे खराब होने से सुरक्षित

नगर निगम के नये उपायुक्त होंगे शैलेश गुप्‍ता

मखाना खाने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है, कोलेजन बढ़ता है और पाचन भी दुरुस्त रहता है. यही वजह है कि ये ज्यादातर घरों में मिल जाता है. वैसे तो मखाने जल्दी खराब नहीं होते हैं. लेकिन अगर ये मॉइस्चर के कॉन्टैक्ट में आ गए तो खराब हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इसे सही तरीके से स्टोर किया जाए. ताकि ये लंबे समय तक फ्रेश रह सकें. चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसी तरीके जिनकी मदद से आप अपने मखाने को लंबे समय तक खराब से बचा सकेंगे.

एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें

मखानों को नमी से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए सबसे पॉपुलर तरीका है इन्हें एयरटाइर कंटेर में रखना. मखानों को हमेशा एयरटाइट कंटेनर (जैसे स्टील या कांच के डिब्बे) में रखें. इससे नमी और हवा अंदर नहीं जाएगी और मखाने कुरकुरे बने रहेंगे.

Back to top button