कटनी के बड़खेरा का युवक डेढ़ लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार, एसटीएफ की कारवाई

कटनी(यशभारत.काम)। विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव के द्वारा मध्य प्रदेश एसटीएफ की समस्त इकाइयों को नकली नोटों को चलन में आने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नवीन चौधरी , पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में इकाई प्रभारी संतोष तिवारी इकाई जबलपुर के नेतृत्व में नकली नोटों को चलन से रोकने हेतु एक टीम का गठन किया गया था उक्त टीम के द्वारा ग्राम बरखेड़ा चौकी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी अंतर्गत आरोपी कृष्ण कुमार लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी जिओ टावर के पास ग्राम बरखेड़ा जिला कटनी के पास से ₹500 के 201नकली नोट, ₹200 के 226 नकली नोट एवं ₹100 के 107 नकली नोट कुल 534 नकली नोट कीमती 156400 तथा एक दो पहिया वाहन वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल आरोपी की दुकान से एक लैपटॉप प्रिंटर आदि जप्त किए गए। उक्त कार्यवाही निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर, निरीक्षक निकिता शुक्ला, उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विनय कोरी, प्रधान आरक्षक अंजनी कुमार पाठक , आरक्षक राहुल रजक ,रूपेश राय नीलेश दुबे, गोविंद सूर्यवंशी एवं राहुल रघुवंशी द्वारा संपन्न की गई। उक्त कार्यवाही में मुखबीर से जानकारी एवं मुख्य भूमिका उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा की रही ।