प्रदेश कांग्रेस ने शिक्षा एवं शिक्षक, उपभोक्ता और बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ सहित कई प्रकोष्ठ किए भंग, अब सिर्फ 12 प्रकोष्ठ ही अस्तित्व में

कटनी(YASHBHARAT.COM)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सारे प्रकोष्ठों की समीक्षा करके सक्रिय प्रकोष्ठों के नए पदाधिकारियो की सूची 30 अगस्त को जारी कर दी है साथ ही निष्क्रिय रहे शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ, उपभोक्ता प्रकोष्ठ और बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के साथ कई अन्य प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है।
इस संबंध में मप्र कांग्रेस के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ.संजय कामले एवं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह चौहान से yashbharat.com की हुई बातचीत में उन्होने बताया कि जो प्रकोष्ठ और उनके अध्यक्ष सक्रियता के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में जुटे हुए थे उन्हें बनाए रखा गया है और जो प्रकोष्ठ एवं उनके अध्यक्ष सक्रिय नही थे उन प्रकोष्ठो को प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक भंग करने का फैसला प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा करके लिया गया है।
डॉ.कामले और डॉ. चौहान ने बताया है कि मप्र कांग्रेस में अब सिर्फ झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ (अध्यक्ष निकेश चौहान), सद्भावना एवं कौमी एकता प्रकोष्ठ (अध्यक्ष सच सलूजा,कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रपाल राठौर,) सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ (अध्यक्ष पुनीत टंडन) विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ (अध्यक्ष देवी सिंह चौहान) डॉक्टर एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ (अध्यक्ष डॉ. सुदीप पाठक), फुटकर एवं लघु व्यवसायिक प्रकोष्ठ (अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह), सहकारिता प्रकोष्ठ (अध्यक्ष भगवान सिंह यादव), बुनकर प्रकोष्ठ (अध्यक्ष सलीम काटनवाला), सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ (अध्यक्ष जयराम चौहान), धर्म एवं मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ (संयोजक शिवनारायण शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती ऋचा गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भारती), जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ (अध्यक्ष विवेक तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ पंसोरिया) और मसीही समाज समन्वय समिति (अध्यक्ष अनिल मार्टिन) को ही स्वीकृति प्रदान की गई है बाकि प्रकोष्टो को भंग कर दिया गया है।
डॉ. चौहान ने ये भी बताया कि बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ का जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ में विलय कर दिया गया है जिसके अध्यक्ष विवेक तोमर और कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ पंसोरिया बनाए गए हैं।