FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी

इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन

...

जबलपुर। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप संचालित है। इस स्पेशल ट्रेन में पुरे वातानुकूलित इकोनॉमिक तृतीय श्रेणी के कोच है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है।

गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 25 जुलाई 2024 को पुणे स्टेशन से रात्रि 19:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12:05 बजे जबलपुर 15:35 बजे, कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे पहुँचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में 04:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 एवं 27 जुलाई 2024 को दानापुर स्टेशन से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे, जबलपुर 21:30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01:40 बजे और सायं 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के ठहराव :- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाएँ।

इसे भी पढ़ें-  शराब के नशे में युवक ने खुद को लगाया आग,रेफर के दौरान हुई मौत पड़ोसी जिला उमरिया का मामला

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button