Singham Again Trailer: सबसे बड़ी blockbuster फिल्म दशहरा नहीं, दिवाली पर रावण की लंका जलाएंगे Ajay Devgn, इतिहास खुद को दोहराने वाला है, वो एक वचन के लिए लंका जलाने वाला है…” जिस घड़ी का इंतजार साल की शुरुआत से किया जा रहा है, वो अब जाकर थोड़ा कम हुआ होगा. इस साल की मच अवेटेड फिल्म Singham Again का जबरदस्त ट्रेलर आ चुका है.
फेस्टिव सीजन की छुट्टी: केंद्रीय विद्यालयों में 10 दिन का अवकाश, जानें तारीखें!
अजय देवगन एक बार फिर बाजीराव सिंघम बनकर फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बार उनके साथ रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण दिखाई दे रही हैं. दिवाली पर फिल्म रिलीज होने वाली है. हालांकि, राह आसान नहीं होगी क्योंकि इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी आने वाली है.
सिद्धारमैया की विदाई जल्द: कर्नाटक में नई सरकार की तैयारी,उल्टी गिनती शुरू हो गई… विजयेंद्र
4 मिनट 58 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत होती है अजय देवगन के साथ. कश्मीर का नजारा और उसपर बाजीराव सिंघम. तभी एंट्री होती है करीना कपूर की. ‘रामलीला’ के शो की तैयारी हो रही है. कुल मिलाकर यह पूरी कहानी रामायण पर बेस्ड है. जैसे माता सीता का रावण ने हरण कर दिया था, ठीक उसी तरह फिल्म में बाजीराव सिंघम की पत्नी बनीं करीना कपूर को रावण उठा ले जाएगा. शुरुआत से ही अजय देवगन फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
2 Comments