katniLatest

गहोई महिला मंडल द्वारा सावन माह क़े अवसर पर कराया जा शिवलिंग निर्माण अभिषेक

कटनी। पवित्र माह सावन पर ओर राष्ट्रकवि मेथलीशरण जी क़े जयंती क़े अबसर पर श्री गहोई वैश्य महिला मंडल द्वारा त्रि दिवसीय शिवलिंग निर्माण अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसके क्रम मे आज दूसरे दिन सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे सुबह से भक्तो द्वारा हजारों की संख्या मे शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक पूजन किया यहाँ कार्यक्रम पं रजनीश जी शास्त्री महाराज की उपस्थिति मे हो रहे आयोजन गहोई समाज क़े गणमान्य नागरिक व कार्यक्रम क़े आयोजन गहोई महिला मंडल क़े सदस्यों की उपस्थिति रही कल तीसरे ओर दिन कार्यक्रम का समापन होगाl

Back to top button