कटनी। एड.सुजीत द्विवेदी ने म.प्र. जिला परिसीमन आयोग के सदस्य रिर्टयर आई.ए.एस. मनोज कुमार श्रीवास्तव जी को पत्र लिखकर मांग की गई है। जिले का परिसीमन के द्वारा कटनी जिले में शाहनगर जनपद को जोड़ा जाये।
चूंकि कटनी जिला से शाहनगर जनपद की दूरी मात्र 18 किमी. है। वही शाहनगर जनपद से पन्ना जिला मुख्यालय की दूरी 110 कि.मी. है शाहनगर के लोगों को छोटी-छोटी समस्या के लिए पन्ना मुख्यालय आना-जाना पड़ता है जिससे पूरा दिन खराब होता है। और यदि अधिकारी ना मिले तो वही रात्रि विश्राम करना पड़ता है।
जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। शाहनगर से पन्ना जिला जाने का मात्र बस ही एक साधन है। ट्रेन भी नहीं है जिस कारण काफी समस्या होती है, जबकि पन्ना जिला का परसवारा गांव कटनी मुख्यालय से मात्र 8 कि.मी. है।
एड.सुजीत द्विवेदी ने मनोज श्रीवास्तव जी पत्र के माध्यम से मांग की है कि आम जनता की समस्या एवं जनहित को देखते हुये शाहनगर मुख्यालय (जनपद) को कटनी जिला में जोड़ने का आग्रह है।