katniमध्यप्रदेश

कटनी में सनसनीखेज खुलासा : सहेली की मां ने ही किशोरी को  बेच दिया, हरियाणा से हुई बरामदगी

कटनी में सनसनीखेज खुलासा : सहेली की मां ने ही किशोरी को  बेच दिया, हरियाणा से हुई बरामदग

कटनी। शहर की बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मानव तस्करी का मामला रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी ही बेटी की सहेली को हरियाणा में 1 लाख 20 हजार रुपए में बेच दिया और उसका जबरन विवाह करा दिया। इस खुलासे ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।

15 दिन से लापता थी किशोरी
जानकारी के अनुसार, 15 वर्षीय किशोरी अक्सर अपनी सहेली के घर जाया करती थी। लेकिन जब वह लगातार 15 दिनों तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने रंगनाथ नगर पुलिस से संपर्क किया। 5 अगस्त को अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

हरियाणा से बरामद हुई पीड़िता
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा के हूडल जिला पलवल में छापा मारा। यहां से किशोरी 25 वर्षीय रॉबी जाट के कब्जे से बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सपना गुर्जर और उसके कथित मामा से किशोरी को 1.20 लाख रुपए देकर शादी की थी। किशोरी पिछले आठ दिनों से भागने की कोशिश कर रही थी।

इस तरह हुआ सौदा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला सपना गुर्जर (35) निवासी बंधवा टोला, मूल निवासी राजस्थान, किशोरियों को बेचकर जबरन विवाह कराने का गिरोह चला रही थी। इस वारदात में झांसी और हरियाणा क्षेत्र के अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी पुलिस ने सपना गुर्जर और रॉबी जाट को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर मानव तस्करी, अपहरण और दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह मामला इस बात का प्रमाण है कि मानव तस्करी का नेटवर्क कितनी तेजी से सक्रिय हो रहा है। सवाल यह है कि ऐसे गिरोह कब तक बेटियों की अस्मिता और जीवन से खिलवाड़ करते रहेंगे। अब जरूरत है कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए, ताकि बेटियां सुरक्षित माहौल में जी सकें।

Back to top button