राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान को कटनी के सीनियर नेताओं ने दिखाया ठेंगा, नए अध्यक्षों के पहले कार्यक्रम में नही जुट पाए दस कांग्रेसी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कांग्रेस के राजकुमार और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी योजना ‘संगठन सृजन अभियान’ में पूरे प्रदेश में अध्यक्ष पदों पर नई नियुक्तियां हुई हैं लेकिन कटनी कांग्रेस के सीनियर नेताओ ने धता बताते हुए इस अभियान को ठेंगा दिखा दिया है।
इसकी एक बानगी आज ही देखने को मिल गई जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर ‘संगठन सृजन अभियान’ के द्वारा नियुक्त किए गए कटनी कांग्रेस के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष अमित शुक्ला और सौरभ सिंह के पहले कार्यक्रम में अदद दस कांग्रेसी भी नही जुट पाए। ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह तो अकेले ही कार्यक्रम में पहुंचे।
पूर्व विधायक सुनील मिश्रा को छोड़कर कोई भी वरिष्ठ नेता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को छोड़कर मोर्चा संगठन युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पार्षद गण, प्रकोष्ठ, जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक, मंडल, सेक्टर के लोगों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर कटनी के ‘संगठन सृजन अभियान’ को ‘संगठन विसर्जन अभियान’ बना दिया।
ज्ञातव्य रहे दस बीस कार्यकर्ताओ अथवा प्रदेश प्रवक्ता सुनील मिश्रा के अतिरिक्त किसी भी सीनियर नेता ने नव नियुक्त अध्यक्षो को सोशल मिडिया के माध्यम से भी बधाई देना उचित नहीं समझा। ये भी पता चला है कि कांग्रेस के कुछ ग्रुप में, जिसमे सीनियर नेता एडमिन हैं, ने कार्यकर्ताओ द्वारा बधाई दिए जाने पर ग्रुप को ओनली एडमिन कर दिया ताकि बधाइयों का ताता न लग सके।
यदि देखा जाए तो पूर्व अध्यक्ष विक्रम खम्परिया, रौनक खंडेलवाल, श्रेहा खंडेलवाल एवं साथियों द्वारा जिन परिस्थितियों के कारण कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया था ‘संगठन सृजन अभियान’ में कही गईं बड़ी बड़ी बातों के बाद भी उन परिस्थितियों में कोई सुधार नही आया है और अभी भी कुछ सीनियर नेता पार्टी को अपनी बफौती बनाए रखना चाहते हैं और पहले की तरह अभी भी पार्टी के नए जिम्मेदारों को कोई सहयोग नहीं देना चाहते।
यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो दोनों अध्यक्षों को आने वाले समय में बहुत ही कठिन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।