FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

परंपरा की छाप, उत्साह के संग: नई बस्ती में आयोजित सावन मिलन ने रच दी धूम

परंपरा की छाप, उत्साह के संग: नई बस्ती में आयोजित सावन मिलन ने रच दी धूम

कटनी। परंपरा की छाप, उत्साह के संग: नई बस्ती में आयोजित सावन मिलन ने रच दी धूम।  सावन की हरियाली में डूबा स्थानीय समाज उस समय सांस्कृतिक रंगों में रंग गया जब सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सावन मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान, गीत-संगीत और झूमते कदमों से समां बांध दिया।

झूलेलाल साईं की आरती

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष नीलम जगवानी द्वारा झूलेलाल साईं की आरती और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजक मंडल की सदस्याओं विनी गलानी, जागृति जोधवानी, महक गिडवानी, काजल जादवानी और वंशिका डोड़ानी ने मेहंदी, चूड़ी और बिंदी के साथ सभी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया।

राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य

शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को भक्ति, श्रृंगार और संस्कृति के संगम में बदल दिया। महिलाओं ने हरे परिधान में सजकर सावन की आत्मा को जीवंत किया।

कार्यक्रम में कई सरप्राइज गेम्स और हाउजी का आयोजन किया गया, जिसमें निशा सचदेव, वर्षा गांधी और लीना भैरवानी विजयी रहीं। उन्हें पर्यावरण-अनुकूल पौधों से सम्मानित किया गया – जो कार्यक्रम के सकारात्मकता और हरियाली के संदेश को दर्शाता है।

सेवा के प्रति महिलाओं में जागरूकता व भागीदारी को बढ़ावा देने की अपील

नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और समाज सेवा के प्रति महिलाओं में जागरूकता व भागीदारी को बढ़ावा देने की अपील की गई। अंत में परोसे गए स्वादिष्ट अल्पाहार ने इस मिलन को पूर्णता दी।

Back to top button