FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Santa Claus CM Shivraj: सीएम शि‍वराज सि‍ंह को ‘सेन्टाक्लाज’ मानते थे शासकीय कर्मचारी

Santa Claus CM Shivraj: सीएम शि‍वराज सि‍ंह को’सेन्टाक्लाज’ मानते थे । मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में मामा की छवि है। और लाडली बहना के बाद तो मामा से भाई भी बन गए हैं । एक समय ऐसा भी था, जब शासकीय कर्मचारी उन्हें सेन्टाक्लाज कहते थे। यह कोई तानाबाना नहीं था, बल्कि सीएम शिवराज के काम की भूरी भूरी प्रशंसा में उन्‍हे यह उपाधि‍ दी गई थी।

2005 में मुख्यमंत्री बनाया गया

शिवराज सिंह चौहान साल 2005 में मुख्यमंत्री बनाया गया था, जिसमें बाद उन्होंने कई योजनाओं को लागू किया। इस बीच 2007 में उन्होंने अपनी कार्यशैली में बदलाव किया। लेखक और पत्रकार अपनी किताब राजनीति नामा 2003-2018 भाजपा युग में बताते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय कर्मचारियों के वेतन में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता जोड़ने की घोषणा की थी, ऐसे में भाजपा सरकार के प्रति कर्मचारियों में सदास्‍यता का भाव बना।

हर दिन हर दिन किसी क्षेत्र में जाने लगे और नई-नई घोषणाएं करते

शिवराज सिंह चौहान का यह फैसला साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुत काम आया। 2007 में शिवराज सिंह चौहान अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए  दिग्विजय सिंह 2007 के दौरान ग्राम संपर्क अभियान चला रहे थे। जिसका जवाब देने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिया। वे हर दिन हर दिन किसी क्षेत्र में जाने लगे और नई-नई घोषणाएं करते।

 

Back to top button