संत निरंकारी मण्डल मिशन द्वारा हरित विश्व की और एक सार्थक कदम, सिटी ब्रांच द्वारा “वननेस वन “ के तहत वृक्षारोपण का आयोजन

संत निरंकारी मण्डल मिशन द्वारा
हरित विश्व की और एक सार्थक कदम, सिटी ब्रांच द्वारा “वननेस वन “ के तहत वृक्षारोपण का आयोज
कटनी – संत निरंकारी मंडल कटनी ( सिटी ) ब्रांच द्वारा सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवम् आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी के आशीर्वाद से प्रात 7 बजे वृक्षारोपण का आयोजन चल टिकट परिषक विश्राम ग्रह ( कटनी मुड़वारा ) मैं किया गया एवं सिटी ब्रांच के मुखी महातमा सुनील मेघानी जी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि “पेड़ पोधे जीवन का आधार है “ आज ये वृक्षारोपण मण्डल के आदेश अनुसार किया गया
एवं वृक्षारोपण करने के बाद इन पेड़ों को जाली द्वारा सुरक्षित किया गया एवं मण्डल के सेवादल द्वारा नियमत समय से देखभाल भी की जाएगी एवं इस वृक्षारोपण मैं वरिष्ठ छेत्रिया प्रबंधक रोहित सिंह जी ,स्टेशन प्रबंधक के के दुबे जी , मुख्य वाणीज्य निरक्षक शेलश कुमार जी ,स्टेशन प्रबंधक रामेश्वर मीना जी कटनी सिटी ब्रांच के मुखी महात्मा सुनील मेघानी जी ,मण्डल के संयोजक राजकुमार हेमनानी जी,संचालक जी की उपस्थिति रही एवं मनीष कलवानी ,प्रदीप सोनी ,रवि मटानी जी के सहयोग से अन्य सेवादल सदस्यों बहनों ने वृक्षारोपण किया