*समर्थ युवा शक्ति का आरोप- GRP टीआई अरुणा के हटने के बाद बढ़े अपराध, कभी गोली तो कभी चल रहे पत्थर*
कटनी -समर्थ युवा शक्ति कटनी ने जारी ज्ञापन मे बताया की तत्कालीन जीआरपी टीआई अरुणा वाहने के निलंबन के बाद जीआरपी कटनी के अंतर्गत जिस तरह से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और ट्रेनों पर पथराव हो रहे हैं यह बहुत ही बड़ा विचाराधीन और चिंतनीय प्रश्न है। वर्तमान जीआरपी थाना प्रभारी अपराध पर रोक लगाने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रहे हैं। कहा जा सकता है वर्तमान जीआरपी थाना कटनी स्टाफ पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है। ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोग बहुत ज्यादा दहशत में हैं। ट्रेनों पर पथराव हो रहे हैं और लगातार चोरियां हो रही है। तत्कालीन जीआरपी टीआई अरुणा वाहने ने अपराधो पर पूरी तरह से नियंत्रण कर रखा था, अपराधियों के मन में कानून और पुलिस के प्रति डर था। अतः पुलिस अधीक्षक रेल से हम सभी व्यापारी बंधु निवेदन करते हैं कि तत्कालीन जीआरपी टीआई अरुणा वाहने का निलंबन समाप्त करें और अतिशीघ्र अरुणा वाहने की पोस्टिंग जीआरपी कटनी करें ताकि समाज का आम आदमी, हम सभी व्यापारी बंधु और ट्रेन में सफर करने वाले लोग भी बिना किसी डर के सफर कर सके।