katniमध्यप्रदेश

सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण अभियान बरही पुलिस की कार्रवाई ड्रिंक एंड ड्राइव के 6 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा 60, हज़ार का अर्थदंड

सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण अभियान बरही पुलिस की कार्रवाई ड्रिंक एंड ड्राइव के 6 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा 60, हज़ार का अर्थदं

कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में “सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण अभियान” प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बरही पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही की गई।

दिनांक 20 जुलाई 2025 को एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बरही के सामने एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 25 वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइज़र से जांच की गई। जांच में 6 मोटरसाइकिल चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाना पाया गया। संबंधित वाहनों के क्रमांक MP-21-ZB-3308 MP-21-ZF-4045MP-19-ZJ-1144MP-54-MB-5282MP-54-MA-5363 MP-21-MR-9038 के चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कर उनके विरुद्ध CHC बरही में चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत मामला माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया न्यायालय द्वारा छः आरोपित चालकों को कुल 60, हज़ार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना बरही पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था की दिशा में इस प्रकार की कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी। आमजन से अपील है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएँ और यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग करें।

Back to top button