Latest

Road Accident In Shahdol: बारात की खुशियाँ मातम में बदलीं, शहडोल में सड़क हादसे में गई कईं जानें

Road Accident In Shahdol: बारात की खुशियाँ मातम में बदलीं, शहडोल में सड़क हादसे में गई कईं जानें

Road Accident In Shahdol: बारात की खुशियाँ मातम में बदलीं, शहडोल में सड़क हादसे में गई कईं जानें । जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिसके नीचे दबने से कई बारातियों की मौत हुई है। दो दर्जन से अधिक बाराती घायल बताए गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है। कई एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल लाने के कार्य में जुटी है।

Road Accident In Shahdol: बारात की खुशियाँ मातम में बदलीं, शहडोल में सड़क हादसे में गई कईं जानें

छोड़कर चली गई थी पत्नी तो डिप्रेशन में आकर पति ने ब्रिज से कूदकर कर ली थी आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से यह बारात देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। बैगा परिवार की बारात विदा होकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही बाइक से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें कई बारातियों की पिकअक के नीचे दबने से मौत की खबर सामने आई है।

मौके पर पहुंचे मेडिकल ऑफिसर

ब्यौहारी ब्लॉक लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित प्रकाश ने कहा कि मैं मौके के लिए रवाना हो गया हूं। देवलौंद अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमने ब्यौहारी से एक एंबुलेंस मौके के लिए भेजी है।

Back to top button