चिंतनशील शिक्षक,खोजी बच्चे और जागरूक पालक पूरी करेंगे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अपेक्षायें

katni कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं सी ई ओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत के निर्देशन में कटनी जिले के सभी छः विकासखंडों में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कक्षा छः में एन सी ई आर टी द्वारा लागू गणित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की पाठ्य पुस्तकों से प्रभावी शिक्षण करने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है! डाइट कटनी के वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी एवं व्याख्याता उमाशंकर सैनी द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वारा में संचालित प्रशिक्षण में शिक्षकों से नवीन पुस्तक के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं एन सी एफ 2023 की मुख्य अपेक्षाओ को पूरा करने हेतु सीखने सिखाने के प्रभावी तरीकों पर बिंदुवार चर्चा की गई!
कक्षा में व्यक्तिगत एवं समूह अभ्यास कार्य, गृहकार्य एवं प्रत्येक दिवस पुनरावलोकन पर आपसी संवाद किया गया!
शिक्षकों को छात्रों को स्वयं समस्याओं के हल खोजने हेतु प्रेरित करने एवं स्वयं फैसिलिटेटर की भूमिका में रहने हेतु विभिन्न उदाहरण के माध्यम से सुझाव दिए गए! शिक्षण योजना के विभिन्न सोपानों जैसे पूर्व ज्ञान, रोचक शुरुआत, शिक्षक एवं छात्र गतिविधि, समझ की जांच हेतु प्रश्न, कक्षा में व्यक्तिगत एवं समूह अभ्यास कार्य, गृहकार्य एवं प्रत्येक दिवस पुनरावलोकन पर आपसी संवाद किया गया! इसके पश्चात एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पहरुआ एवं शासकीय माध्यमिक शाला भजिया में छात्रों से मिलकर उनका आकलन किया गया! पहरुआ में सभी शिक्षकों की बैठक लेकर 15 लक्ष्यों की पूर्ति हेतु किए गए प्रयासों की बिंदुवार समीक्षा की गई! शाला प्रभारी एवं शिक्षकों को समय विभाग चक्र पुनः बनाने एवं प्रभावी पुस्तकालय संचालन हेतु पुस्तकालय को अलग कक्ष में स्थापित करने एवं छात्रों की दिनचर्या व्यवस्थित करने के निर्देश दिए! कक्षा 5 के छात्रों का स्तर बेहतर पाए जाने पर शिक्षिका संगीता प्रजापति की सराहना की गई!
कक्षा 8 के छात्रों का रेखीय समीकरण की अवधारणा पर आकलन किया गया!
माध्यमिक शाला भजिया में कक्षा 8 के छात्रों का रेखीय समीकरण की अवधारणा पर आकलन किया गया! छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर पाया गया! विद्यालय के प्रभारी पंकज राय को तुरंत शिक्षकों के सहयोग से समय विभाग चक्र बनाने एवं बच्चों के पुस्तकालय लेन देन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया! गणित विषय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को पहाड़े रटवाने की जगह बच्चों को पहाड़े बनाने की समझ विकसित करने के प्रयास हेतु आग्रह किया गया ताकि वे किसी भी संख्या के पहाड़े बनाने का गणितीय आत्मविश्वास प्राप्त कर सकें ! सभी शिक्षकों की बैठक करके हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संवाद करने हेतु मोबाईल की प्रभावी भूमिका का प्रदर्शन किया गया ! सभी स्कूलों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों एवं सुधारों की पंद्रह दिवस पश्चात जनशिक्षकों द्वारा समीक्षा कर प्रतिवेदन डाइट कटनी को प्रेषित किया जायेगा! सराहनीय कार्य करने वाली शिक्षिका को डाइट स्तर से प्रशंसा पत्र भी जारी किया जा रहा है ताकि अच्छा अकादमिक कार्य करने वाले शिक्षक अपने कार्यों को निरन्तर साझा करते हुए एक दूसरे को प्रेरित करें! उल्लेखनीय है कि डाइट कटनी द्वारा विद्यालयों को ऑन द स्पॉट सपोर्ट से विद्यालय सुधार की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहे हैं! जिले के सभी विद्यालयों में किए गए प्रयासों की समीक्षा जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर जुलाई माह के अंत में करने के निर्देश डाइट प्राचार्य एम पी डुंगडुंग द्वारा जन शिक्षकों को दिए जा रहे हैं!