Latest
शेयर बाजार में रिकवरी जारी, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा ऊपर खुला
शेयर बाजार में रिकवरी जारी, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा ऊपर खुला ¹

शेयर बाजार में रिकवरी जारी, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा ऊपर खुला ¹है। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन रिकवरी का दौर देखा जा रहा है. अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते सोमवार को भयानक तबाही मचने के बाद स्टॉक मार्केट में मंगलवार को रिकवरी देखी गई. इसकी वजह घरेलू स्थिति का मजबूत होना है. बुधवार को भी निवेशकों के बीच धारणा मजबूत देखी गई. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों हरी ग्रीन जोन में खुले हैं.।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयर का इंडेक्स सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 79,565.40 अंक पर खुला है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयर का इंडेक्स निफ्टी भी करीब 250 अंक की बढ़त लिए हुए है. इसमें 24,250 पॉइंट से ऊपर पर कारोबार हो रहा है. जबकि ये 24,289.40 अंक पर खुला है.