katniमध्यप्रदेश

नालंदा विद्यालय में रंगीलों रास का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया गरबा का जादू

नालंदा विद्यालय में रंगीलों रास का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया गरबा का जादूकटनी। नवरात्रि के पावन अवसर पर नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिविल लाइन कटनी के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा गरबा एवं डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में गूँजती ढोल की थाप और बच्चों के रंग-बिरंगे परिधानों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती जूही सीरवानी एवं उप प्राचार्या श्रीमती शोभना सिंह द्वारा मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पहार और पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। इसके पश्चात मां दुर्गा का पूजन और आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सबसे पहले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नर्सरी एवं केजी कक्षाओं से गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर उपस्थित जनसमुदाय ने जोरदार करतलध्वनि से सराहना की। इसके बाद प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी कक्षाओं के छात्रों ने अलग-अलग गरबा और डांडिया नृत्यों के माध्यम से गुजराती संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मन्नत अमित डोडवानी (सेमराइस स्कूल) और क्रिष्टि लिओनी (साइना महाविद्यालय) ने अलग-अलग श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन की घोषणा की। नालंदा गरबा किंग का खिताब शुभम वर्मा और नालंदा गरबा क्वीन का खिताब खुशी पटेल कक्षा 12वीं को प्रदान किया गया। विद्यालय प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा और सांस्कृतिक चेतना को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस आयोजन को यादगार बनाने में विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।
रंग-बिरंगे परिधानों, उत्साहपूर्ण नृत्य और आनंदित दर्शकों के बीच नालंदा विद्यालय का यह गरबा महोत्सव सच में नवरात्रि की खुशियों को और भी बढ़ा गया।

Back to top button