katniमध्यप्रदेश
कट्टा लिए युवक का वीडियो वायरल होने पर रंगनाथ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही

थाना रंगनाथ नगर अंतर्गत कट्टा लिए युवक का वीडियो viral होने पर रंगनाथ पुलिस की त्वरित कार्यवाह
कटनी- गत दिवस रंगनाथ थाना क्षेत्र मे युवक द्वारा हाथ मे कट्टा लेकर लहराता युवक का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ जिसको देखते हुए रंगनाथ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं सी एस पी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में 24 घण्टे के अंदर वीडियो में दिख रहे युवक रोशन ठाकुर पिता गजराज ठाकुर उम्र 23 निवासी लक्ष्मी पान भंडार पाठक वार्ड थाना रंगनाथ नगर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा 02 जिंदा कारतूस एवं 01 पिस्टल 02 जिंदा कारतूस जब्त कर जेल भेजा गया l