katniमध्यप्रदेश

बाजार में बढ़ी रक्षा बंधन पर्व की चहल-पहल, राखियों से गुलजार हुईं दुकानें, बिक्री भी हुई शुरू

बाजार में बढ़ी रक्षा बंधन पर्व की चहल-पहल, राखियों से गुलजार हुईं दुकानें, बिक्री भी हुई शुर

कटनी(यशभारत.काम)। भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन को लेकर बाजार में राखी का बाजार सजने लगा है। राखी की खरीदारी के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। रक्षा बंधन को लेकर बहनों में काफी उत्साह है। अभी से ही बहनें भाई के कलाई पर राखी बांधने के लिए खरीदारी शुरू कर दी हैं, वहीं दूर-दराज रहने वाले भाईयों को डाक के माध्यम से राखी भेजने का काम भी बहनें शुरू कर दी हैं। रक्षा बंधन पर्व हिदू धर्म में मुख्य त्योहार में शामिल है। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर्व सावन महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना गया है। राखी बांधते समय बहन अपने भाई के लिए लंबी उम्र की कामना करने के साथ स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई भी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देकर गिफ्ट भी देते हैं।
बाजार में बिकने लगी रंग-बिरंगी राखियां
बाजार में राखी की दुकानें सज गई है। सेंथेटिक राखी से लेकर सिल्वर और गोल्ड की राखी भी बाजारों में उपलब्ध हैं। व्यापारियों के मुताबिक बाजार की अधिकतर दुकानों में राखी की बिक्री शुरू हो गई है। राखी खरीदने के लिए महिलाएं पहुंचने लगी हैं। दुकानदार भी राखी की अधिक बिक्री होने से प्रसन्न दिखने लगे हैं। इस समय बाजार में पांच रुपये से लेकर एक सौ रुपये तक के राखी उपलब्ध हैं। जड़ी राखी, डोरी राखी, लुंबा राखी, क्डिस राखी और टाय राखी शामिल हैं। इन सभी राखियों में डोरी और जड़ी राखी की बिक्री अधिक हो रही है। इस समय लोगों की डिमांड पर चांदी राखी भी उपलब्ध है। दुकान में चांदी की तरह-तरह के डिजाइन के राखी भी उपलब्ध हैं। एक चांदी राखी की कीमत कम से कम एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक हैं।

Back to top button