RAIN IN Rajasthan अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली सहित कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात, मध्यप्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं

RAIN IN Rajasthan देश में मानसूनी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जोधपुर के दो पुराने बांध भी टूट गए। अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली सहित कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अजमेर में पूरे मानसून सीजन में 458 इंच बारिश होती है, लेकिन इस साल जुलाई में ही 609 इंच बारिश हो चुकी है। यानी 19 दिन में पूरे सीजन से ज्यादा बरसात हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने कर्नाटक, बिहार, सिक्किम, बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर-दक्षिण कर्नाटक और उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में कुल 141 सड़कें अभी भी बंद हैं। इधर, मध्यप्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। सिस्टम के कमजोर होने से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से दोबारा तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मप्र में इस मानसूनी सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 12.3 इंच पानी ही गिरना था यानी औसत 8.2 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है। राजस्थान में हो रही भारी बारिश आफत बन गई है। नागौर में तालाब भर गए हैं और पानी बाहर आ गया है, सड़क पर सैकड़ों मछलियां तैर रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई।
पटना में गंगा नदी उफान पर
बिहार के कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। पटना में गंगा नदी उफान पर है। पटना ऊट ने जिले के 78 स्कूलों को 21 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड के चलते कश्मीर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है।
बेगूसराय में 30 गांवों में छाया अंधेरा
बिहार के बेगूसराय में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। बाढ़ के कारण बछवाड़ा में 33 केवी पोल गिर गया , जिससे 30 गांवों में बिजली कट गई है। विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। भागलपुर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है। नाथ नगर थाने में 3 फीट तक पानी भर गया है।