
Railway: सिंधु एक्सप्रेस रद्द होने पर नाराजगी, रेलवे से तुरंत सेवा शुरू करने की मांग। पितृपक्ष के दौरान सिंधु एक्सप्रेस (22911) को रद किए जाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। पश्चिम मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुकेश अवस्थी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति जताई है और ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग की है। मुकेश अवस्थी ने कहा कि पितृपक्ष के समय लाखों श्रद्धालु गया जाकर पिंडदान और तर्पण करते हैं।
Railway: सिंधु एक्सप्रेस रद्द होने पर नाराजगी, रेलवे से तुरंत सेवा शुरू करने की मांग
इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, ऐसे में सिंधु एक्सप्रेस जैसी जरूरी ट्रेन का रद होना लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगा। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर से 18 दिनों तक यह ट्रेन रद रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को गया पहुंचने में मुश्किलें होंगी।