
Railway News: रेल इंजन में नहीं होती वाशरूम की सुविधा, महिला लोको पायलट के लिए रेलवे जल्द ही ट्रेन में स्लीपर कोच लगाएगा! । महिला लोको पायलट (ड्राइवर) को जल्द रेल इंजन में वाशरूम की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को पश्चिम मध्य रेलवे जोन के मुख्यालय जबलपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा ने यह बात कही। लोको लाबी (ड्राइवर कक्ष) में पहुंची चेयरमैन जया वर्मा ने महिला और पुरुष ड्राइवरों से सीधा संवाद किया।
महिला लोको पायलट ने बताई समस्या
इस दौरान एक महिला लोको पायलट ने बताया कि इंजन में एक बार सवार होने के बाद 10 से 12 घंटे बाद उतारना संभव हो पाता है। ऐसी स्थिति में न तो प्लेटफार्म के वाशरूम तक जाने का समय मिलता है और न ही इंजन में वाशरूम होता है। महिला लोको पायलट ने कहा कि हालात इतने बुरे हैं कि कई बार महिला ड्राइवरों को इंजन में चढ़ते-उतरते वक्त मिसकैरेज हो जाता है।
इस पर चेयरमैन ने कहा कि रेलवे इस पर गंभीरता से काम कर रहा है और रेल इंजन में जल्द वाशरूम की व्यवस्था की जाएगी। ड्राइवरों ने लगातार बढ़ रहे ड्यूटी के घंटों को लेकर भी बातचीत की।
स्लीपर कोच के साथ भी चलेंगी वंदेभारत ट्रेन
तैयार हो रहे कोच रेल बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा ने कहा कि वंदेभारत में लंबा सफर आरामदायक हो, इसके लिए रेलवे जल्द ही इस ट्रेन में स्लीपर कोच लगाएगा। इसके लिए कोच तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या जाने वालों की सुविधा के लिए देशभर से ट्रेनें चलेंगी। निरीक्षण के समय पश्चिम मध्य रेलवे जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय और रेलवे के अन्य अधिकारी भी चेयरमैन के साथ रहे।