katniमध्यप्रदेश

रेल मजदूर संघ रेलकर्मियों को OPS दिलाकर ही दम लेगा,कटनी आगमन पर WCRMS महामंत्री ने की पत्रकार वार्ता मे कहा

...

रेल मजदूर संघ रेलकर्मियों को OPS दिलाकर ही दम लेगा,कटनी आगमन पर WCRMS महामंत्री ने की पत्रकार वार्ता मे कह

कटनी -लालझंडे के नुमांइदों ने सरकार से मिलकर रेलकर्मियों सहित पूरे केन्द्रीय कर्मचारियों पर UPS थोपकर पीठ में छुरा घोपने का काम किया। उक्त आरोप वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने कटनी आगमन पर कहा। शर्मा ने कहा कि 2004 में लाल झंडे ने NPS लागू करवाई और NPS के ट्रेस्टी बन गए। रेल कर्मचारी सरकार के लाल नुमाईदों को कभी माफ नहीं करेगा। NFIR/WCRMS ने रेलकर्मियों को 1965 में महंगाई भत्ता (DA) लागू करवाने का काम किया जो कि सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार मिलना शुरू हुआ। रेल मजदूर संघ ही पुरानी पेंशन योजना लागू कराकर ही दम लेगा। मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला ने कहा सरकार मजदूर विरोधी नीतियों रेल कर्मचारियों पर थोपने पर लगी है और केवल एन.एफ.आइ.आर./डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. ही ईमानदारी से लड़ रहा है और यही कारण है कि सरकार अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकी है। वही विरोधी यूनियन सरकार से मिलकर मजदूर विरोधी साजिश रच रही है। कैशलेस मेडीकल कार्ड की सुविधा, सीनियर सुपरवाईजर्स को 4800/- व 5400/- ग्रेड पे अपग्रेडेशन 01 जनवरी 2016 से लागू करवाना, 8 वां वेतन आयोग करो, बोनस सीलिंग खत्म करो आदि मांगो के लिए संघ कृत संकल्पित हैं। NFIR/WCRMS ने ही रेलकर्मियो को ए.सी. पास दिलवाया, लार्जेस स्कीम में रेलकर्मियो के बच्चो को नौकरी दिलवाये ।

आज सुबह महामंत्री महोदय का भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस से आगमन हुआ सुबह से ही कर्मचारियों से मिलना 08:15 बजे ROH न.क.ज. 09:30 बजे DSL शेड 11:00 बजे TRS शेड में द्वार सभा किया गया। 15:30 बजे रनिंग लाबी न.क.ज. व 16:30 ट्रैकमेन्टेनरों के साथ मीटिंग किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्यत संतोष यादव, अशोक कुमार पाठक, अनिल कुमार यादव, नवनेश जौहर, महेन्द्र कुमार, शिवशंकर पाण्डेय, मिलिंद कुमार, रवि रंजन प्रसाद, रवि पटेल, हरि पाण्डेय, सुनील कुमार बघेल, अनूप तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, शीतला प्रसाद, रमेश कुमार यादव, चन्द्रशेखर सिंह, बी. के. राय, बी. के. यादव, हिमांशु, एजाज खान, प्रभात कुमार, विष्णु रैकवार, अंकित ठाकुर, प्रमोद कुमार, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button