Rail News। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण दिनांक 29 सितंबर 2024 से शुरू होकर आगामी 45 दिनों तक चलेगा। इस कार्य के चलते निम्नलिखित साप्ताहिक ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से रद्द कर नर्मदापुरम स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। यह बदलाव 06 ट्रिप्स के लिए प्रभावी रहेगा।
प्रभावित ट्रेनें नर्मदापुरम स्टेशन पर रुकेगी
1) गाड़ी संख्या 12923 डॉ. अम्बेडकर नगर–नागपुर एक्सप्रेस का नर्मदापुरम मे आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 02:50/02:52 बजे ओर गाड़ी संख्या 12924 नागपुर–डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस नर्मदापुरम मे आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 00:25/00:27 बजे रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 20917 इंदौर–पुरी एक्सप्रेस का नर्मदापुरम मे आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 19:56/19:58 बजे और गाड़ी संख्या 20918 पुरी–इंदौर एक्सप्रेस का नर्मदापुरम मे आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 00:25/00:27 बजे रहेगा।
इन प्रभावित ट्रेनों का नर्मदापुरम स्टेशन पर ठहराव पहले से है
3) गाड़ी संख्या 12153/12154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–रानी कमलापति–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
4) गाड़ी संख्या 11407/11408 पुणे- लखनऊ जंक्शन–पुणे एक्सप्रेस।या त्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।