Latestराष्ट्रीय

Rail Accident झारखंड के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा

Rail Accident झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा

Rail Accident झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यह हादसा आज (30 जुलाई 2024) सुबह-सुबह हुआ है। तड़के करीब 3.43 बजे हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

IMG 20240730 WA0002

यह ट्रेन मालगाड़ी के टकरा गई है। इसी जगह पर मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद सामने आ रही है ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई। करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुआ। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 20 यात्री घायल हुए हैं।

Back to top button