FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं की तिमाही परीक्षाएं शुरू, दो पैटर्न पर होंगे प्रश्नपत्र

मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं की तिमाही परीक्षाएं शुरू, दो पैटर्न पर होंगे प्रश्नपत्र

...

मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं की तिमाही परीक्षाएं शुरू, दो पैटर्न पर प्रश्नपत्र होंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों की नौवीं से 12वीं कक्षा की तिमाही परीक्षा के लिए इस बार प्रश्न पत्र लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) तैयार नहीं करेगा। इन्हें विकासखंड स्तर पर तैयार कराया जाएगा। इसके लिए विषय विशेषज्ञों का चयन भी विकासखंड स्तर पर ही किया जाएगा। मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र के चार-चार सेट तैयार होंगे। इनमें दो कठिन और दो सरल प्रश्नपत्र होंगे।

सीएम राइज स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यों की लागइन पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। ये अपने विकासखंड के बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों को कठिन अवधारणाओं वाले और अन्य स्कूलों को सरल प्रश्नपत्र वितरित करेंगे।

फोटोकॉपी कराकर बांटेंगे प्रश्नपत्र

प्राचार्यों को सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की एक कॉपी दी जाएगी। वे विद्यार्थियों की संख्या के मान से फोटोकॉपी कराकर इन्हें वितरित कराएंगे। बता दें कि नौवीं व दसवीं की परीक्षा 18 से 27 सितंबर तक पहली पाली में सुबह नौ से बारह बजे तक होगी। वहीं 11वीं व 12वीं की परीक्षा 18 से 28 सितंबर तक दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  माधवनगर पुलिस ने वर्ष 2024 से अब तक 40 गुम बालक/बालिका एवं 112 गुम इंसानों को खोज निकालने में हासिल की बड़ी सफलता

फोटोकॉपी की दुकान पर तैनात होंगे शिक्षक

प्राचार्य विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से प्रश्नपत्रों की फोटोकापी कराएंगे। इसके लिए एक शिक्षक को फोटोकापी की दुकान पर अधिकृत करेंगे, जिसकी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्र की फोटोकापी की जाएगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। वहीं परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।

प्रायोगिक परीक्षाएं इन तारीखों में होंगी
प्राचार्य अपनी सुविधानुसार प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 18 से 27 सितंबर के बीच आयोजित करा सकेंगे।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button