Latest

भोपाल में दुष्कर्म के खिलाफ जनाक्रोश: आरोपित को फांसी की मांग, प्रशासन ने स्कूल सील किया

भोपाल में दुष्कर्म के खिलाफ जनाक्रोश: आरोपित को फांसी की मांग, प्रशासन ने स्कूल सील किया

...
भोपाल में दुष्कर्म के खिलाफ जनाक्रोश: आरोपित को फांसी की मांग, प्रशासन ने स्कूल सील कियाराजधानी के एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची के दुष्कर्म मामले में गुरूवार को हिंदू संगठनों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपित आइटी शिक्षक कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए।
साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और स्कूल को सील कर दिया गया। स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।

प्रशासन ने बनाई जांच समिति

इसके साथ ही प्रशासन ने एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है। 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी को भी शामिल किया गया है। एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button