katniमध्यप्रदेश

होनहार जैन अवार्ड समारोह जुलाई में अनेकान्त जैन परिषद कटनी का गौरवशाली कार्यक्रम

होनहार जैन अवार्ड समारोह जुलाई में
अनेकान्त जैन परिषद कटनी का गौरवशाली कार्यक्र

कटनी l कटनी जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था अनेकान्त जैन परिषद कटनी जिले की जैन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में विगत 15 वर्षों से सक्रियता का परिचय प्रदान कर रहीं हैं l इसी श्रँखला में इस वर्ष भी 20 जुलाई को कार्यक्रम प्रस्तावित हैं l विस्तृत जानकारी शीघ्र प्रदान की जावेगी l
अवार्ड हेतु पात्रता कक्षा बारहवी में सभी संकाय में 75%अथवा अधिक अंक प्राप्त तथा कक्षा दसवीं में 80% अथवा अधिक अंक प्राप्त करने वाले जैन विद्यार्थी अपने आवेदन संस्था को प्रेषित कर सकेंगे l
बैठक मे  संस्था के कोषाध्यक्ष  विकास जैन के निवास पर बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की प्रारंभिक योजना बनाकर दायित्व वितरण का कार्य संपन्न किया गया l बैठक में संस्था मुकेश चंदेरिया, अर्चना चंदेरिया, सचिव नीता जैन, आशीष जैन, अमृता जैन, संदीप जैन, अमित जैन, अरविन्द जैन, राखी जैन, संजीव चंदेरिया, आशा चंदेरिया, विकास जैन, रूबी जैन, मनोज बाझल एवं विधि जैन की सक्रिय उपस्तिथि रहीं l

Back to top button