katniLatest

नियुक्ति आपत्ति निराकरण समिति की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की समस्याएं हल

नियुक्ति आपत्ति निराकरण समिति की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की समस्याएं हल

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

कटनी।  बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की नियुक्ति में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण समिति की बैठक जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सीईओ श्री गेमावत ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह की उपस्थिति में परियोजना अधिकारी ढीमरखेड़ा, विजयराघवगढ़,कटनी शहरी, मुड़वारा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति में प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा माइक्रो लेवल पर निराकरण समिति की बैठक में की गई। निराकरण समिति की बैठक में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं दस आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में चर्चा एवं कार्यवाही हुई। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा प्राप्त आपत्तियों पर विचार कर दस आवेदकों को नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में तथा एक सहायिका के प्रकरण में पुनः परीक्षण कराया जाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश सीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों को दिए।

इन स्थानों पर होगी नियुक्तियां

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत की अध्यक्षता में आयोजित आपत्तियों के निराकरण की समिति की बैठक में चर्चा के अनुसार विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम हररई, सिलोंडी, कुदरा, गडमास, भसेड़ा, रोझन विजयराघवगढ़ के ग्राम परसवाड़ा और लखनपुरा के साथ-साथ कटनी शहरी क्षेत्र के वेंकट वार्ड केंद्र क्रमांक 43 और मुड़वारा के हिरवारा पाठक वार्ड में आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।

Back to top button