katniLatest

Primary Teacher Promotion In Katni: कटनी जिले के 417 प्राथमिक शिक्षकों का प्रथम क्रमोन्नति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने किया जारी

कटनी ।जिले के 417 प्राथमिक शिक्षकों का प्रथम क्रमोन्नति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया। म.प्र. राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018के अंतर्गत विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा उपरांत निम्न उल्लेखित प्राथमिक शिक्षकों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान 9300-34800 ग्रेड वेतन 3200 (लेवल-8) उनके नाम के सम्मुख कॉलम क्रमांक-10 में अंकित तिथि से स्वीकृत किया गया है।

Back to top button